नई दिल्ली 29 नवम्बर: बीसीसीआई द्वारा आयोजित चार दिवसीय कूच बिहार ट्राफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज उत्तराखंड का मुकाबला आंध्र प्रदेश के साथ अरुण जेंटली स्टेडियम में शुरू हुआ .टॉस उत्तराखंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया .

पहले दिन अपनी पहली पारी में उत्तराखंड की टीम 45.5 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमे सबसे अधिक अंकित मालिक ने 21 रन बनाया इसके अलावे अशार खान ने 16 रन बनाया जबकि दिव्यम,अनमोल और पूर्वांश ने 13-13 रन बनाया .गेंदबाजी में आन्ध्र प्रदेश के मलिकार्जुन चार और एसके जैन ने तीन विकेट झटका .

वही आंध्र प्रदेश अपनी पहली पारी में कुछ खास शुरुआत नही की और 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 88 रन बना लिया है लेकिन उत्तराखंड के गेंदबाज सत्यम बालियान के आगे टीम पूरी तरह धरासाई हो गई . आन्ध्र के लिए समन्विता ने 29 रन ,एम के दाता 25 रन और सुझान ने 22 रन बनाया .गेंदबाजी में उत्तराखंड के सत्यम बालियान ने पांच विकेट,सुहैल तीन विकेट झटके .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here