पटना 23 नवम्बर: अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में खेली जा रही दूसरी स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान आज खेले गये सातवें मैच में शेखपुरा डीसीए ने एसीए रेड को 46 रनों के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. आज खेले गये आठवें मैच में वाइसीसी ने आरुणी सीए मधुबनी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

पहले मैच में शेखपुरा डीसीए ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रन का स्कोर बनाया. अजीत ने नाबाद 106 रन का स्कोर बनाया. एसीए की ओर से मो सरफराज ने 26 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया. जवाब में खेलने उतरी एसीए रेड की टीम सुमित की (13 रन देकर 4 विकेट) घातक गेंदबाजी के आगे 17.2 ओवर में 140 रनों पर आउट हो गयी. हर्ष ने 45, अभि राम ने 28 और संजय ने 21 रन बनाये. अजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

WhatsApp-Image-2021-11-29-at-8.18.33-PM-225x300 राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में शेखपुरा डीसीए व वाइसीसी पटना की शानदार जीत

दूसरे मैच में वाइसीसी ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में रौशन के 72, आदित्य के 45, विराट के 27 और अमित के 22 रनों के बदौलत 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में अरुणी सीए मधुबनी की टीम 127 रन पर पवेलियन लौट गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रौशन निराला को कोच सुधीर कुमार ने प्रदान किया.

संक्षिप्त स्कोर –

शेखपुरा डीसीए-186 रन 7 विकेट, 20 ओवर, अजीत 106, महताब 13, गौरव 14, मो सरफराज 26/4, हेमंत 5/1,

एसीए रेड- 140 रन ऑलआउट, 17.2 ओवर, हर्ष 45, अभिराम 28, संजय 21, अतिरिक्त 12 रन, सुमित 13/4, अकिब 18/3, अनूप 25/1,

वाईसीसी – 215 रन 8 विकेट, 20 ओवर, रौशन निराला 72, विराट 27, अमित 22, अतिरिक्त 12 रन, अंकित 42/3, आकाश 22/2, आदित्य राज 26/1,

अरुणी सीए मधुबनी- 88 ऑलआउट, 16.5 ओवर, दुलारचंद 22, अंकित 18, दिलीप 11, अवि 12 रन, सूरज आर्या 1 रन 3 विकेट, नंदन 3/25, रौशन 1/1.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here