पटना 15 दिसंबर:   बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं सारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा हाँथी बाजार घाट सोनपुर में एकदिवसीय सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

 

जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के 112 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर 12 बालक व 12 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 से 26 दिसंबर तक बेगूसराय में किया जायेगा।

प्रशिक्षण शिविर के उपरांत अंतिम रूप से 10 बालक व 10 बालिका खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए किया जायेगा। जो 8 से 12 जनवरी तक श्रीकाकुलम ( आंध्रप्रदेश ) में आयोजित होने वाली 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सहभागिता करेगी।

इससे पूर्व चयन प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन सोनपुर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट एवं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने नारियल फोड़कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर उद्घाटनकर्ता विनोद सिंह सम्राट ने खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों को संबंधित करते हुए कहा कि सोनपुर स्थित हाथी बाजार घाट पर आगामी वर्ष में राष्ट्रीय बीच बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष/महिला ) का आयोजन किया जायेगा। जिसमें हर संभव मदद किया जायेगा। अतिथियों का स्वागत सारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव चंदन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन राजेश शुभांगी ने किया।

इस अवसर पर मुख्य चयनकर्ता रंजन कुमार गुप्ता,बादल कुमार, रवि रंजन कुमार,अमृता सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार,विनोद कुमार धोनी सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here