भोजपुर 27 दिसंबर: भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित रूबन कप जिला क्रिकेट लीग मैं आज सुबह एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन और स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच मैच खेला गया lमैच का उद्घाटन संघ के पूर्व सचिव मनोज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कियाl

आज टॉस जीता एवेंजर क्रिकेट क्लब ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 35 ओवर के इस मैच में अवेंजर क्रिकेट क्लब ने अंकित कुमार के 74 और चंदन के 50 रनों के योगदान से 260 रनों का इसको प्राप्त कियाl स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की ओर से अभिमन्यु ने तीन और नीलांशु ने दो विकेट प्राप्त किएl

261 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी स्टूडेंट 11 क्रिकेट क्लब ग्रीन की टीम मात्र 150 रनों पर ही सिमट गई lअविनाश ने 39 और तेज प्रताप ने 28 रनों का योगदान किया lएवेंजर्स क्रिकेट क्लब ग्रीन की ओर से नितेश ने 5 और मुन्ना ने 3 विकेट प्राप्त किएl इस तरह एवेंजर क्रिकेट क्लब ने 110 रनों से यह मैच जीत लियाl आज के मैच के अंपायर अमित कुमार और जितेंद्र कुमार जबकि स्कोरर की भूमिका में आकाश कुमार मौजूद रहेl

कल का मैच जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब बनाम राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज के मैदान पर होगाl इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी कुमार विजय ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here