उत्तराखंड अंडर-16 अंतरजिला क्रिकेट में पौरी ने चमोली को 8 विकेट से हराया।

0

Khelbihar.com

देहरादून।। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित निम्बस क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे अंडर-16 इंटर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में पौड़ी ने चमोली को 8 विकेट से हराया।।मैच शुुुरू होने के पहले उत्तराखंड खेल मंत्री के शुपुत्र के स्वर्गवास के कारण 2 मिनट का मौन धारण किया उसके बाद खेल को शुरू किया गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चमोली की टीम ने 142 रन 22.4 ओवर में बनाकार ऑल आउट हो गयी।जिसमे मोहित भरतवाज ने अर्दश्तक 89 रन तथा
[6/28, 3:36 PM] U: बाकी कोई भी बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन नही बना सके।। गेंदबाजी करते हुए पौरी की टीम के शुभम नाडियाल 4 तथा शशांत पंत 3,वंश,दिव्यांश,प्रियांशु को 1-1 विकेट मिला।।

143 रनों के जबाब में पौरी की टीम के राहुल कुमार के नाबद अर्दश्तक 62 तथा देव भंडारी के नाबाद 21 रनों के कारण इस मैच को 2 विकेट खो कर जीत लिया। गेंदबाजी करते हुए चमोली के लोकेश नेगी को 1 विकेट मिला।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here