पटना 28 दिसंबर: पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग उर्फ विद्युत बोर्ड ने रोमांचक मुकाबले में अधिकारी एकादश पीडीसीए पर 25 रन से जीत दर्ज की।

ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए इस लीग मैच में टॉस जीतकर पावर होल्डिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 216 रन का स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर खड़ा किया। जिसमे यशस्वी शुक्ला 74, तुषार 45, सिद्धांत विजय 23, अतिरिक्त 30 रन बने .गेंदबाजी में शांतनु चंद्रा 2/26, ध्रुव कुमार 2/46, आकाश राज 2/57 विकेट झटके.

जवाब में अधिकारी एकादश की टीम 38.3 ओवर में 191 रन पर ही ढेर हो गई। जिसमे टीम के लिए शांतनु चंद्रा 66, शुभम कुमार 25, रजनीकांत 20, अतिरिक्त 13 रन बने . गेंदबाजी में मुकेश कुमार 4/31, विकास सिन्हा 2/30, साकेत कुमार 2/46 विकेट झटके .

विजेता टीम के सफल गेंदबाज मुकेश कुमार को मैन आफ द मैच पीडीसीए सेलेक्शन कमेटी के वरीय सदस्य प्रेम शंकर ने प्रदान किया।कल का मैच: PESU बनाम राइजिंग स्टार,ऊर्जा स्टेडियम, सुबह 9:30 बजे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here