मधुबनी 29 दिसंबर: मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में आज 29/12/2021 जयनगर हाई स्कूल के मैदान पर जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैच खेला गया आज का मैच टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी और हेमचंद्र स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया

जिसमें हेमचंद्र स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया उनके बल्लेबाजों ने कोटे के 30 ओवर में 137 रन बनाए आठ विकेट के नुकसान पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया उनकी टीम के तरफ से सर्वाधिक दुलारचंद 31 आदित्य 17 पिंटू 16 केशव 16 रन बनाए

जवाब में खेलते हुए टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाकर मैच को जीत लिया मयंक 30 कादिर 28 निखिल सिंह 23 रन बनाए टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू के बल्लेबाज मयंक को मैन आफ द मैच डॉक्टर चंकी पांडे ने देकर सम्मानित किया आज के मैच में जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव पंकज राठौर,गुलाब कुमार विकास चंद्र,पंकजआशीष, कृष्णा निर्णायक की भूमिका में राजकुमार साह एवं संजीव कुमार सुमन रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here