दुमका 30 दिसंबर: जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का पांचवा मैच एलजी क्रिकेट एकेडमी ए बनाम लखी कुंडी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

एलजी क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण कुमार 40 रन, योग देव अनुरोध 31 रन, विकास सिंह 23 रन, समीर पंडित 17 रन एवं रोहित रंजन 17रन और चैतन्य 11 रनों का योगदान किया।
लकी कुंडी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीष कुमार सिंह 4 विकेट, मिलन कुमार 3 विकेट, मोहम्मद अतुल अंसारी 02 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी L K C C क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 119 रन 10 विकेट के नुकसान पर बना सकी।
LKCC की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शाहरुख ने 50 रन, अभिषेक यादव 16 रन एवं अराफात 10 रनों का योगदान दिया।एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम मंडल 07 ओवर एक मैडन 21 रन 05 विकेट, निखिल चौहान 2 विकेट, ऋषि शर्मा, समीर पंडित एवं योग देव अनुरोध एक-एक विकेट प्राप्त किया।इस मैच को एकेडमी ने 66  रनों से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
शुभम मंडल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार सुभाष कुमार सिंह ने मैंट देकर सम्मानित किया।
आज के मुख्य निर्णायक अमित कुमार एवं रोहित कुमार स्कोरर की भूमिका में हर्ष सिन्हा मौजूद थे।
गोविंदा तिवारी(मीडिया प्रभारी जिला क्रिकेट संघ दुमका)ललित पाठक(सचिव जिला क्रिकेट संघ दुमका)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here