पटना 31 दिसंबर:  गोवा में २६ से ३० दिसंबर तक आयोजित २२वी स्क्वाय सीनियर, जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने बिहार का नाम रौशन किया।बिहार के सीनियर महिला वर्ग में जान्हवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया जबकि सीनियर पुरुष में रिशु राज ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

वही जूनियर वर्ग में अंकुश कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया।कुल मिलाकर स्क्वाय के सीनियर वर्ग में २ और जूनियर वर्ग में १ कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

बिहार का नाम रौशन करने पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन जी कुम्हरार के विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा जी स्क्वाय एसोशिएशन बिहार के अध्य्क्ष सुमित श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रितेश कुमार,कोषाध्यक्ष रविशंकर कुमार,संयुक्त सचिब,अरविंद कुमार,आनंद प्रसाद,राजेश पाठक,मुकेशानंद पांडेय,अमरेन्द्र कुमार, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री आशीष सिन्हा ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here