सिवान 31 दिसंबर: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में शुक्रवार को जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में प्रथम डॉ शहाबुद्दीन मेमोरियल टूर्नामेंट का ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला सिवान और नई दिल्ली के बीच खेला गया।।

सिवान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवनीत के 40 रन,तारिक 24 रन, अबुल 22 रनों के मदद से कुल 156 रन बनाए।गेंदबाजी में दिल्ली के अभिषेक,साकिब और मनोज को 2-2 विकेट मिला।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुये नई दिल्ली की टीम सिर्फ 13 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।जिसमे अजय ने ताबड़तोड़ 26 बॉल में 75 रन,अमरजीत ने 28 रन,विकास ने 26 रन बनाए।

मैन ऑफ द मैच दिल्ली के अजय दहिया को दिया गया।आज के मुख्य अतिथि अधिवक्ता मुबीन अहमद थे।इसके अलावे गणमान्य अजय तिवारी,नंदन सिंह,मो.शाहिद जावेद असरफ,सना,उमाशंकर प्रसाद, दानिश आलम,नदीम,फैयाज अहमद,असरफ खान, गौरव यादव रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here