मधेपुरा 31 दिसंबर: मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण के देखरेख में जिला क्रिकेट लीग का चौथा मैच शुक्रवार को बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में खेला गया ।

आज का खेल का शुभारंभ मधेपुरा विधानसभा के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार विमल के द्वारा खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर खेल का शुरुआत किया ,आज का मैच अजहर11 क्रिकेट क्लब बनाम फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।

अजहर11 क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, निर्धारित 25 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाए, अजहर11 क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अंशु यादव 46 रन बनाए, अजहर 20 रन,आजम अख्तर 20 रन बनाए, फाइटर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अफजल ने 3 विकेट,लाला घोनी 2 विकेट लिए, और अमन ,विनोद एक-एक लिए,

जवाब में खेलने उतरी फाइटर की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 78 रन ही बना पाई, जिसमें परवेज 17 रन, प्रशांत 10 रन ओर लाला धोनी 7 का योगदान दिया , अजहर11 के गेंदबाज अंशु यादव 3 विकेट लिए, और आजम अख्तर 3 विकेट लिए। यह मैच अजहर11 ने 84 रन से जीत लिया।निर्णायक के रूप में अमरनाथ पोदार एवं आलोक कुमार थे। स्कोरर प्रणव कुमार थे।

वहीं दूसरा मैच सिंघेश्वर मवेशी हॉट सिंघेश्वर के खेल मैदान पर आज का मैच सिंघेश्वर 11 स्टार बनाम स्टेडियम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। यह मैच सिंघेश्वर 11 स्टार 45 रन से जीत लिया,

मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, बी एन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के ओनर गौरी शंकर टुनटुन, मधेपुरा सुपर किंग्स के सचिव राजेश मुखिया, सुनील कुमार एवं समस्त खिलाड़ीगण मौजूद थे।

संयुक्त सचिव सह लीग इंचार्ज संजीव कुमार”बंटू” ने बताया कि कल का मैच बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा मे पहला मैच गोती स्टेटस क्रिकेट क्लब बनाम युथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। वही दूसरा मैच सिंघेश्वर मवेशी हॉट के मैदान में यंग चालेंजर्स कटैया सिंघेश्वर क्रिकेट क्लब बनाम गोती स्टेटस क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here