पटना 02 जनवरी:  टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में राजधानी के क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर जेनिथ कामर्स एकेडी द्वारा प्रायोजित तीसरी रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) और जीएनएसयू के बीच खेला जायेगा।

रविवार को खेले गए मुकाबले में जीएनएसयू ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराया। फाइनल मुकाबला सुबह नौ बजे से खेला जायेगा।

जीएनएसयू ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 66 रन बनाये। कोमल ने पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाये। जीएनएसयू की ओर से सृष्टि ने 10 रन देकर 3, निवेदिता ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

जवाब में जीएनएसयू सीसी ने 8.3 ओवर में 2 विकेट पर 67 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। जीएनएसयू सीसी की ओर से हर्षिता ने 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 26, श्रुति ने छह चौका की मदद से 26 रन बनाये। सृष्टि कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच संतोष कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 19 ओवर में 66 रन पर ऑल आउट कोमल 28 रन, शोभना साकेत 14 रन, अतिरिक्त 9 रन, सृष्टि 3/10,निवेदिता 3/15,आर्या 1/4, रन आउट-3

जीएनएसयू सीसी : 8.3 ओवर में दो विकेट पर 67 रन हर्षिता 26 रन (तीन चौका, 1 छक्का), श्रुति 26 रन (6 चौका), प्राची 1/9, शोभना 1/18.
प्लेयर ऑफ द मैच : सृष्टि कुमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here