मधुबनी 02 जनवरी: मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज जयनगर हाई स्कूल के मैदान पर जिला लिग का चौथा मैच खेला गया

आज का मैच जानकी क्रिकेट क्लब जयनगर और हेमचंद्र स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब फुलपरास के बीच खेला गया जिसमें जानकी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया उनके निर्णय को बल्लेबाजों ने सही साबित करते हुए 34.1 ओवर 9 विकेट खो कर 274 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया प्रभात चंद्रा 85 अंकित सिंह 72 और विक्की राज 54 वही हेमचंद्र सोर्ट्स क्लब फुलपरास के गेंदबाजों ने दीपक कुमार 4 विकेट आदित्य 2 विकेट देवराज 1 विकेट ऋषव 1 विकेट लिये।

जबाब में हेमचन्द्र स्पोर्ट्स क्लब बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर में सभी विकेट खो कर मात्र 75 रन ही बना सकी। ऋषभ चौधरी 24 दुलार चंद्र 17 आदित्य 12 रन बाकी के बल्लेबाज सभी जल्दी-जल्दी आउट हो गये।जानकी क्रिकेट क्लब की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रभात चंद्रा 3 विकेट प्रफुल 3 विकेट सचिन 2 नेहाल 1 विकेट विकेट लिये।

जानकी क्रिकेट क्लब के प्रभात चंद्र 85 रन 3 विकेट को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से मधुबनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पंकज राठौर ने सम्मानित किया।आज के मैच में गुलाब साह जी आशीष कुमार पूर्व क्रिकेटर दिलीप सिंह जी क चन्द्र जी डॉक्टर चंकी पांडेय सगीर कुमार विकास विकास चंद्र जी पंकज कुमार निर्णायक की भूमिका में राजकुमार साह जी एवं संजीव कुमार सुमन जी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here