पटना 03 जनवरी: एनआईओसी, फतुहा ग्राउंड पर खेले गए पीएसी बनाम जफर इमाम सीसी के बीच मैच में जफर इमाम ने तीन विकेट से जीत हासिल की। पहले टास जीतकर जफर इमाम ने पीएसी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

WhatsApp-Image-2022-01-03-at-4.15.57-PM-300x191 पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जफर इमाम और पेसू की टीम जीती

पीएसी ने निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 92 रन बनाए। जवाब में जफर इमाम ने 20.2 ओवर में लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वहीं ऊर्जा स्टेडियम में पेसू और राइजिंग स्टार के बीच हुए मुकाबले में पेसू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए।

जवाब में राइजिंग स्टार की टीम 29.3 ओवर में 112 रन पर ही सिमट गई। मैच समाप्ति के उपरांत जहां फतुहा ग्राउंड पर खेले गए मैच का मैन आफ द मैच का पुरस्कार जफर इमाम के अपूर्वा आनंद को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद ने प्रदान किया। वहीं पीडीसीए चयन समिति के सदस्य प्रेम शंकर ने पेसू के शशीम राठौर को प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर:

पेसू 219/6(40.0 ओवर), शशीम राठौर 66, पीयूष कुमार सिंह 54, बाबुल 42, निखिलेश रंजन 23, अतिरिक्त: 15, विकेट: अभिनव सिंह 2/41 ।
राइजिंग स्टार :112/10 (29.3 ओवर) आदित्य शिवम 33, आमिर 26, अतिरिक्त 20, विकेट: शशीम राठौर 3/2, राहुल राठौर 3/22 ।

पीएसी: 92/8 (30.0 ओवर) अमित पटेल 13, अनुज 13, उत्कर्ष 13, अतिरिक्त 25, विकेट : अपूर्वा आनंद 3/14, अंशुमान गौतम 2/5 ।
जफर इमाम सीसी: 95/7 (20.2 ओवर), अंशुमान गौतम 22, एहसान 25, अतिरिक्त 17, विकेट: आर्यन चंद्रा 3/17 ।

कल का मैच: सीविल आॅडिट बनाम पंचशील सीसी, फतेहपुर।
पावर होल्डिंग बनाम प्रभा एकादश, ऊर्जा स्टेडियम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here