प्रथम राजेन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का हुआ अनावरण।

0

Khelbihar.com

पटना।। प्रथम राजेन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता और उप – विजेता टीम को प्रदान किये जाने वाली ट्रफी का अनावरण शनिवार को हुआ ।

आयोजन अध्यक्ष ने कहा कि आज वसावन पार्क क्रिकेट एकडमी में चमचमाती ट्रफी का अनावरण पूर्व विधान् पार्षद मा. रंजन कुमार सिंह एवं आयोजन अध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह , अधिवक्ता मा.पटना उच्च न्यायालय ने संयुक्त रूप से किया । अनावरण के मौके पर श्री पंकज कुमार सिंह , अधिवक्ता , मा.पटना उच्च न्यायालय , श्री रंजीत भट्टाचार्या , वरीय प्रशिक्षक उपस्थित थे ।

IMG-20190629-WA0027-1024x768 प्रथम राजेन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का हुआ अनावरण।

अनावरण के मौके पर आयोजन अध्यक्ष ने कहा कि उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मा0 अरूण कुमार सिंह , विधायक , बिहार विधान सभा , पटना होगें । उदघाटन मैच Yee Cricket Academy Cricket Academy of Pathan के बीच खेला जाऐगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here