पटना 05 जनवरी : शशिम राठौर के शानदार 122 रन और निखिलेश रंजन के शानदार गेंदबाजी की बदौलत पेसू ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी पर 114 रन से बड़ी जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में प्रकाश बाबू और अपूर्वा आनंद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जफर इमाम सीसी ने सिन्हा विश्वास एथलेटिक क्लब को पांच विकेट से पराजित किया।

WhatsApp-Image-2022-01-05-at-5.01.35-PM-300x197 जफर इमाम सीसी और पेसू की पटना डिस्ट्रिक सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में रोमांचक जीत

एनआईओसी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस जफर इमाम सीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सिन्हा विश्वास एथलेटिक क्रिकेट क्लब की टीम 23.4 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में जफर इमाम सीसी ने 13.1 ओवर में पांच विकेट पर 97 रन बना कर मैच जीत लिया। बिहार क्रिकेट एसोएिशन के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद ने विजेता टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रकाश बाबू को मैन आफ द मैच प्रदान किया।

इधर, ऊर्जा स्टेडियम पेसू को वाईएमसीसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी को आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए पेसू ने 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वाईएमसीसी की टीम निर्धारित 40 ओवर में 144 रन ही बना सकी।

हालांकि मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रुप से विजेता टीम के लिए शानदार शतक जड़ने वाले पेसू के शशिम राठौर और वाईएमसीसी के विराट पांडेय (5/35) को दिया गया। वहीं पीडीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से राज्य सरकार के निर्देशानुसार लीग के शेष मैच अगले आदेश तक स्थगित किए जाते हैं।

संक्षिप्त स्कोर

सिन्हा विश्वास एथलेटिक क्रिकेट क्लब : 23.4 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट, हर्ष कुमार सिंह 28, अभिनीत गंभीर 15 रन, निशांत कुमार 10 रन, हिमांशु हरि 1/16, अपूर्वा आनंद 3/22, अंशुमान गौतम 1/15, प्रकाश बाबू 5/20,

जफर इमाम सीसी : 13.1 ओवर में पांच विकेट पर 97 रन, विनय कुमार 33, अंशुमान गौतम 22, अतिरिक्त 23 रन, अमित कुमार 2/23, माधव स्टार 1/7, हर्ष कुमार सिंह 2/16 ।

पेसू: 40.0 ओवर में आठ विकेट पर 258 रन, शशिम राठौर 122, धीरज कुमार 32, पीयूष कुमार सिंह 33, अतिरिक्त 13, विराट पांडेय 5/35,

वाईएमसीसी: 40 ओवर में 10 विकेट खोकर 144 रन, अनिमेष कुमार 48, सत्यम 25, अतिरिक्त 17, निखिलेश रंजन 3/16, शशिम राठौर 2/36, विष्णु शंकर 2/25 ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here