सुपौल 05 जनवरी: शुभकामना कप परसारम (सुपौल) में आज का मुकाबला गया और पटना के बीच खेला गया जिसमें गया की टीम ने पटना को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से पराजित कर दिया .

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ गया की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाये .जिसमे  यशराज ने 62 , राजू पांडेय ने 28 रनों की पारी खेली जबकि पटना के ओर से गेंदबाज़ी करते हुए सूरज राठौर ने 5 ओवर में 2 मेडन 23 रन देकर 3 विकेट लिया .

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी .जिसमे आकाश ने 77 रनों की पारी खेली ,नवनीत झा ने 35 रनों की पारी खेली वहीं गया कि ओर से गेंदबाजी करते हुए राजू पांडेय ने 5 ओवर में 11देकर देकर 2 विकेट लिया इस तरह यह मैच गया ने पटना को 8 रनों से हराया . मैन ऑफ द मैच राजू पांडे को दिया गया बेस्ट बैट्समैन यशराज सिंह बेस्ट बॉलर राजू पांडे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here