पटना 07 जनवरी: बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के 13 खिलाड़ियों का चयन जिला विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन प्रशिक्षुओं के चयन पर बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के सीनियर कोच रंजीत भट्टाचार्या और जूनियर कोच अजीत सिंह नें प्रसन्न्ता व्यक्त की है एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के 12 खिलाड़ियों का पटना जिला और 1 खिलाडी का सुपौल जिला विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्ग में चयन हुआ है।  चयनित खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार से है:

अंडर-19 वर्ग: शुभम प्रकाश (विकेट-कीपर), रवि राज,नवनीत कुमार,पीयूष प्रियदर्शी और वंश।

अंडर-17 वर्ग: सिद्धार्थ रॉय (उपकप्तान),राजवीर शुक्ला,अनुराग कौशल और राजकिशोर।

अंडर-17 वर्ग (सुपौल): सुशील कुमार।

अंडर-14 वर्ग: हरि ओम शर्मा(उपकप्तान),सन्यम शेखर और अयंश अवि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here