बहराइच/उत्तरप्रदेश  08 जनवरी: जिला क्रिकेट संघ बहराइच द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग का आज दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला नानपारा क्रिकेट क्लब ने एस एम बसीर क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

एस एम बसीर क्रिकेट क्लब की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 82 रन ही बना सकी. जिसमे टीम के लिए मो. वासिल ने सबसे अधिक 25 रन बनाये। गेंदबाजी में ऋषि ने चार और शाद ने तीन विकेट झटके।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए नानपारा सीसी की टीम 18 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया टीम के लिए अभिषेक 21 और आशीष ने नाबाद 15 रन बनाये। गेंदबाजी में एस एम बसीर क्रिकेट क्लब के मो.जैफ ने दो विकेट झटके।

मैच में निर्णयक के भूमिका में अकील अहमद और शादाब खान थे जबकि स्कोरर में वैभव थे। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव इशरत महमूद उपस्तिथ थे जिन्होंने बताया कि कल लीग का फाइनल मुकाबला करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब और नानपारा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here