हल्द्वानी 14 जनवरी: दो दिवसीय अंडर 16 क्रिकेट लीग में रामनगर स्पोर्ट्स क्लब एवं डी के स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे मैच में डी के स्पोर्ट्स क्लब ने 99 रन से शानदार जीत दर्ज की।
276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले दिन रामनगर के 39 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे, आगे खेलते हुए रामनगर के दक्ष नेगी ने  24 एवं रोहन बिष्ट ने 24 रनों की पारी खेली लेकिन रामनगर की पूरी टीम 176 पर आल आउट हो गई, डी के स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से विजय रावत ने विकेट 4 लिए।
डी के स्पोर्ट्स क्लब के रक्षित 87 रन की पारी खेल कर प्लेयर ऑफ मैच रहे।आज मैच प्रारम्भ होने से पहले  प्रबन्धक नेटकॉम कम्प्यूटर्स श्री धीरेंद्र डालाकोटी जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनको प्रोत्साहित करा।
इस अवसर पर नरेन्द्र पंत, हिम्मत सिंह बिष्ट, अभिषेक कुमार, उमेश कपिल, मो. दानिश आदि उपस्थित रहे। मैच में पुनीत कुमार एवं किशोर भंडारी ने अंपायर की भूमिका निभाई।टूर्नामेंट का तीसरा मैच कल नरसिंह क्रिकेट अकैडमी एवं रामनगर स्पोर्ट्स अकैडमी के बीच सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here