मुंबई 19 जनवरी : वर्ल्ड क्रिकेट में नाम कमाने वाले रिटायर्ड क्रिकेट खिलाड़ियों के होने वाला टूर्नामेंट लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आगाज कल 20 जनवरी से ओमान में होना है। जिसमे भारतीय टीम इंडिया महाराजास की कप्तानी पूर्व धुआँधार क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग करेंगे।

आपको बता दू की भारत के अलावा एशिया लायंस और रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड की टीमें भी इसमें भाग लेंगी। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर से खेलते हुए नज़र आएँगे।ओमान में होने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले रात में खेले जाएंगे।

भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे मैच शुरू होंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया महाराजास और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

इंडिया महाराजास इस प्रकार से है:

वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, अमित भंडारी।

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 का कार्यक्रम

20 जनवरी, इंडिया महाराजास vs एशिया लायंस

21 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs एशिया लायंस

22 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs इंडिया महाराजास

24 जनवरी, एशिया लायंस vs इंडिया महाराजास

26 जनवरी, इंडिया महाराजास vs वर्ल्ड जायंट्स

27 जनवरी, एशिया लायंस vs वर्ल्ड जायंट्स

29 जनवरी, फाइनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here