तेघड़ा 09 फरवरी:   एलेक्सीया कप स्वर्गीय राजेश सिंह और स्वर्गीय सिया शरण राय के स्मृति में प्रखंड सह अनुमंडल कार्यालय मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट समस्तीपुर एवं नागदह बेगुसराय के बीच खेला जा रहा है।

आज मैच के मुख्य अतिथि माननीय तेघरा विधायक श्री राम रतन सिंह जी थे समस्तीपुर टाउन क्लब ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की टीम 171 रन 8 विकेट खो कर बनाए आलम 89,मेहराब 37,बनाये बेगुसराय नागदह की ओर अजिके रहाने 3,अनिकेत झा 1 लिया ।

जबाब मे बेगुसराय नागदह की टीम 117 रन आल आउट हो गए नागदह की ओर से युवराज 27,अनुज 20,रन समस्तीपुर टीम की ओर से विकेट लिया बिकास 4,बिकास झा 3,मैन ऑफ द मैच आलम को दिया गया मौजूद थे ।

स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तेघड़ा के अध्यक्ष दीपक राय, कायॅकारी अध्यक्ष सुबोध कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुड्डू, सचिव बैजनाथ महाराज, उपसचिव राजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अंकेश कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, टीम कोच शशी शर्मा, टीम मैनेजर रोहन कुमार, अतिथि लोजपा के महासचिव बिनोद महतो गणपति झा प्रेम कुमार, स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुराग गौतम, उप कप्तान रौशन पाठक, कृष्ण कुमार इल्लू, लालू बिट्टू, बिक्रम, चहल अंकित मनीष, स्कोरर रितेश कुमार, राॅकी कुमार, ऐलाउनसर रोबिन्स कुमार, मो जब्बार, रौशन पाठक अम्पायर दानिश आलम, बैजनाथ महाराज थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here