बाराबंकी 09 फरवरी: आज बुधवार केoडीo सिंह बाबू स्टेडियम में बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में बालाजी डिस्ट्रिक्ट ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ हुआ।

1644421427825610-1 बालाजी डिस्ट्रिक्ट ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप का शानदार आगाज, बालाजी आर्या व मराठा विजयी

चैंपियनशिप का उद्घाटन कृति पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं यूनिवर्सल बुक लखनऊ के डायरेक्टर हिमांशु सिंह एवं विशिष्ट अतिथि  रवि सिंह के द्वारा किया गया बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री चौधरी अहमद जावेद जी ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेट देकर उनका स्वागत किया बालाजी डिस्ट्रिक्ट ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजक सचिव आसिफ जी ने विशेष अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह देकर उनका स्वागत किया

बालाजी डिस्ट्रिक्ट ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप का पहला मैच बालाजी आर्य एवं बीoडीoसीoए० रेड के बीच में खेला गया बीoडीoसीoए० रेड ने टॉस जीतकर बालाजी आर्य को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया बालाजी आर्या की तरफ से सत्यम अवस्थी ने शानदार 71 रन प्रणव त्रिपाठी के आतिशी 37 रन एवं असद फरीद के 34 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में बालाजी आर्य ने  170 रन बनाए ।

1644421372965009-3 बालाजी डिस्ट्रिक्ट ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप का शानदार आगाज, बालाजी आर्या व मराठा विजयी

बीoडीoसीoए० रेड की तरफ से गौरव पांडे ने 2 विकेट एवं सार्थक भरद्वाज ने 2 विकेट लिए जवाब में उतरी बालाजी बीoडीoसीoए० रेड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आनंद प्रकाश के 54 सार्थक भारद्वाज के 33 रन एवं गौरव पांडे के 13 रनों से 166 रन ही बना सकी जिसके चलते बालाजी आर्य ने 4 रनो से मैच जीत लिया बालाजी आर्य की तरफ से गेंदबाजी करते हुए  शिवम जयसवाल व प्रणव त्रिपाठी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये |

1644421350720006-4 बालाजी डिस्ट्रिक्ट ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप का शानदार आगाज, बालाजी आर्या व मराठा विजयी

दूसरा मैच बालाजी मराठा एवं वासुदेव क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया बालाजी मराठा के कप्तान कुलदीप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें कप्तान कुलदीप  के 46 रन रचित शुक्ला के 34 रन एवं अली के 16 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति पर बालाजी मराठा ने 144 रन का लक्ष्य वासुदेव क्रिकेट क्लब को दिया वासुदेव क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यूसुफ ,नीरज व सूरज ने 2-2  विकेट प्राप्त किये

1644421322371203-5 बालाजी डिस्ट्रिक्ट ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप का शानदार आगाज, बालाजी आर्या व मराठा विजयी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वासुदेव क्रिकेट क्लब की शुरुवात अच्छी नही रही और पहले ही ओवर में उन्होंने 2 विकेट खो दिया और ये सिलसिला निरंतर चलता रहा जिसके चलते वासुदेव क्रिकेट क्लब महज 53 रनो पर ही आल आउट हो गयी वासुदेव क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुराग ने 28रन और हर्षित ने 10 रन बनाए और बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नही पार कर सका

बालाजी मराठा की और से गेंदबाजी करते हुए कुश ने 4 और कृतज्ञ ने 2 व कुलदीप ने 1 विकेट हासिल किया शेष बल्लेबाज रन आउट हुए।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गेंदबाज कुश को बी०डी०सी०ए० सचिव चौधरी अहमद जावेद ने देकर प्रोत्साहित किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here