पटना 11 फरवरी: पटना जिला विद्यालय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट अंडर 14 का कैम्प पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स के रैनबो मैदान में 18 फ़रवरी से आयोजन होगा।

पटना जिला खेल पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने बताया की। दिनांक-25 फ़रवरी से 06 मार्च 2022 तक सहरसा में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के लिए कैम्प की घोषणा की गई है कैम्प रूपक कुमार और शशीभूषण की देखरेख में आयोजित होगा।कैम्प सुबह 11 बजे से होगा ।

चयनित अंडर 14 बालक वर्ग के नाम इस प्रकार है :-

धन्नजय कुमार सिंह कप्तान, पार्थ, आयुष आनंद विकेटकिपर, मो0 रेहान रफी, हरिओम शर्मा उपकप्तान, कार्तिक पाण्डेय, सत्यम शेखर, दीपप्रकाश, सागर कुमार, हर्ष रंजन, कुमार देवप्रकाश, अयांश अवि, तनमेय, आयुन घोष, कुमार यशजीत, आर्यन कुमार सिंह सुरक्षित-आलोक मिश्रा, प्रिंस सिन्हा, यशवर्द्धन राज, आदित्य राज, हर्ष राज, प्रत्युष सिंह, रौनित राज। सभी चयनित खिलाड़ी पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 फ़रवरी को दोपहर 2.30 बजे रिपोर्ट करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here