पटना 11 फरवरी : राधा किशुन प्रसाद श्रीवास्तव मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट में आज एक मुकाबला ईपीसीए पटना और प्रो किंग सीए मुज़फ़्फ़रपुर के बीच खेला गया। जबकि आज के दूसरे मुकाबले में नालंदा टीम के रिपोर्ट नहीं करने के कारण टारगेट क्रिकेट एकेडमी को वॉक ओवर से जीत दे दिया गया।

पहले मुकाबले में ईपीसीए पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में तीन विकेक्ट खोकर 185 रनो का स्कोर बनाया जिसमे गौरव नाबाद 95 रन,शुभम 24रन बनाये। गेंदबाजी करते हुए प्रो किंग सीए के तल्हा को दो तथा धनञ्जय को एक विकेट मिला।

जबाब में उत्तरी प्रो किंग सीए की टीम पुरे 27 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना सके जिसमे रिशांक ने 66 रन,तल्हा ने 22 रन बनाये। गेंदबाजी में ईपीसीए पटना के मुजाहिद और विकाश को दो -दो विकेट मिला। इस तरह से इस मुकाबले को ईपीसीए पटना ने 39 रनो से जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच गौरव कुमार को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here