मधेपुरा 12 फरवरी:  मधेपुरा जिला विद्यालय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट अंडर-14 का कैंप बी एन मंडल स्टेडियम के खेल मैदान में 15 फरवरी से आयोजन होगा।

मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सीनियर खिलाड़ी गौरी शंकर “टुनटुन” ने बताया कि दिनांक 25 फरवरी से 06 मार्च 2022 तक सहरसा में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के लिए कैंप की घोषणा की गई है, कैंप एहसान अंसारी, राजेश अमन, जीशु कुरैशी, अमरदीप आर्य की देखरेख में आयोजित होगा। कैंप दोपहर 2:00 बजे से होगा।

चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है

  • हर्ष राज,
  • ओंकार,
  • उमंग कुमार,
  • निहाल कुमार,
  • दीपक कुमार,
  • कृष्णा कुमार,
  • अश्वनी राज,
  • गोविंद बिहारी मिश्रा,
  • अमृतराज,
  • शक्ति सागर,
  • योगेश मिश्रा,
  • अमरजीत,
  • अविनाश कुमार,
  • अभिजीत कुमार,
  • अमृतराज,
  • इश्तियाक आलम ,
  • प्रियांशु कुमार,
  • अर्पित आनंद ,
  • राहुल कुमार,
  • आर्यन राज,
  • फरहान जमाल।

सभी चयनित खिलाड़ी 15 फरवरी को मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद एवं आलोक कुमार, एहसान अंसारी के पास 2:00 बजे रिपोर्ट करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here