वकार यूनुस ने टीम इंडिया की नीयत पर उठाया सवाल ,देखे पूरी न्यूज़।

0

Khelbihar.com

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से भारत को मिली हार से पाकिस्तानी फैंस सहित दिग्गज भी दुखी हैं। इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में भारत के अजेय अभियान को रोकते हुए रविवार को 31 रनों से हरा दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने भारत की खेल भावना पर सवाल उठाए।

वकार वकार यूनुस ने ट्वीट पर लिखा कि ‘ये मायने नहीं रखता कि तुम कौन हो, आप जीवन में क्या करते हो, इससे पता चलता है कि तुम कौन हो। मुझे इसकी चिंता नहीं है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है या नहीं, लेकिन एक बात तो पक्की है कि कुछ चैंपियंस की परीक्षा ली गई है और इसमें वे बुरी तरह असफल हो गए।’

हालांकि वकार को इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर ट्रोल भी किया। एक भारतीय फैन ने लिखा कि अपनी टीम कुछ कर नहीं पाई और ऐसी बकवास बातें बोल रहे हैं। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे हुए मैच जीतने के साथ ही जरूरी था ​कि भारत इंग्लैंड को हरा दे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और इस जीत के साथ ही इंग्लैंड 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गया है, जिसमें पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here