पटना 15 फरवरी: पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी ने सत्यम के शानदार गेंदबाजी और आशीष के बल्लेबाजी की बदौलत पटना कॉलेज पर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

फतेहपुर ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए मैच में पटना कॉलेज ने टॉस जीतकर 35.3 ओवर में 137 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई। जवाब में वाईएमसीसी ने लक्ष्य को 20.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच वाईएमसीसी के सफल गेंदबाज सत्यम को समाजसेवी आनंद शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

वाईएमसीसी— 20.1 ओवर में देा विकेट खोकर 141 रन, आ​शीष 64, विराट पांडेय, 23, आयुष शर्मा 23, पुलक सिन्हा 22, विकेट— सचिन 1/47, करन राज 1/27

पटना कॉलेज— 35.3 ओवर में 137 पर आलआउट, सचिन कुमार, 67, गुलशन आनंद 40, अतिरिक्त 14, विकेट: सत्यम 3/5, सूरज 2/22, सूरज आर्या 2/14।

कल का मैच: एनवाईके सीसी बनाम बाटा सीसी, फतुहा ग्राउंड, सुबह 9:00 बजे से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here