कैमूर 17 फरवरी: कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला क्रिकेट लीग का दुसरा मैच भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी,कुदरा और सनराइज क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच खेला गया जिसमें सनराइज ने भारती स्पोर्ट्स को 183 रन के विशाल अंतर से पराजित किया।

सुबह सनराइज के कप्तान विशाल दास ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया,सनराइज के दोनो सलामी बल्लेबाजों ने शुरू में संभल कर खेलते हुए ठोस शुरुआत टीम को दिया और उसके बाद खुल कर खेलते हुए निर्धारित 35 ओवरों में सौरव प्रताप सिंह के शानदार शतक 92 गेंदों में 147 रन 14 चौके और 7 छक्के तथा आदिल के बेहतरीन अर्धशतक 55गेंदों में 60 रन 9 चौके और शुभम के 23 रनो के बदौलत 3 विकेट खोकर 264 रन बनाए,भारती स्पोर्ट्स के तरफ से सूरज,सौरव और शिवम ने 1-1 विकेट हासिल किया।

जवाब में भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की टीम सनराइज के स्पिनरों विकास पटेल 7 ओवर 7 रन 4 विकेट, विजय यादव 5 ओवर 10 रन 3 विकेट और विकास पान्डेय 5 ओवर 11 रन 2 विकेट और अलीजान के 1 विकेट के सामने 27.1 ओवर में मात्र 81 रन पर सिमट गई भारती स्पोर्टस की ओर से राहुल पान्डेय 26 रन और आलोक कुमार 25 रन ही दहाई की संख्या पार कर सके।

सनराइज के बल्लेबाज सौरव को शानदार शतक के लिए संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।कल का मैच कंबाइंड क्रिकेट क्लब,भभुआ और रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here