सीतामढ़ी 20 फरवरी: सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज जानकी स्टेडियम डुमरा में श्री ज्योति प्रकाश पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी के गेंदबाजी पर डॉ रविंद्र कुमार यादव अध्यक्ष ओलंपिक संघ सीतामढ़ी ने बल्लेबाजी कर किया जिला लीग का उद्धघाटन किया।

इस लीग में जिला के कुल 16 टीम ने अपना निबंधन कराया है जिसे 4 पुल में विभक्त कर कुल 27 मैच खेला जाएगा जिसके प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का गठन किया जाएगा आज का पहला मैच डीसीए डुमरा एवं टाइनी टोट्स के बीच खेला गया।

डीसीए के कप्तान दीपांशु झा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया अनुराग की टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन का लक्ष्य दिया।  जवाब में उतरी डीसीए की टीम की ओर से आर्यन कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 रन के बदौलत 4 विकेट से मैच जीत लिया  आज के मैच का अंपायर विजेंद्र भूषण एवं अमरेश कुमार झा तथा स्कोरर नंदिनी कॉमेंटेटर ओम आर्यन एवं अंकेश कुमार थे मैच का संचालन पंकज कुमार सिंह अध्यक्ष टूर्नामेंट कमेटी के द्वारा कराया गया।

इस अवसर पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, कन्वीनर टूर्नामेंट कमेटी के श्री विवेक मिश्रा ,संघ के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह संयुक्त सचिव बैजू पटेल श्री अरविंद कुमार, श्री मृत्युंजय कुमार कुश्ती संघ से सतीश कुमार मौजूद रहे आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री विनीत भार्गव के द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर सहनवाज खान आदि खिलाड़ी मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here