कैमूर 21 फरवरी: कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित ओमनी कैमूर जिला क्रिकेट लीग में आज का मैच विनर क्रिकेट क्लब मोहनिया एवं भारती स्पोर्ट क्रिकेट अकादमी मोहनिया के बीच खेला गया जिसमें विनर ने भारती स्पोर्ट्स को 9 विकेट से हरा दिया,

सुबह टॉस जीत कर भारती स्पोर्टस क्रिकेट अकादमी के कप्तान राहुल पांडे ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम की शुरुआत काफी खराब रही उन्होंने अपना पहला विकेट मैच की पहली गेंद पर खो दिया जब श्याम सुंदर जायसवाल आऊट हुए इसके बाद दूसरा विकेट संदीप दुबे 9 के रूप में 24 रन के योग पर खो दिया उसके बाद भारतीय स्पोर्टस क्रिकेट अकादमी ने छोटी-छोटी साझेदारी के बदौलत 33.1 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

एकमात्र सूरज प्रसाद ने संघर्ष करते हुए 57 गेंदों में सात चौके की मदद से 46 रनों की पारी खेली कप्तान राहुल पांडे ने 12 रन बनाए आयुष शुक्ला 15 रन आनंद पटेल 18 रन एवं शिवम राजपूत ने 18 रनों की पारी खेली। विनर क्रिकेट क्लब की ओर से रूद्र प्रताप सिंह ने 6 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिया हिमांशु कुमार 7 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिया अमृत कुमार चौबे को 6 ओवर 25 रन एक विकेट मिला एवं आकाश तिवारी ने 4.1 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी विनर क्रिकेट क्लब की शुरुआत काफी अच्छी रही हिमांशु कुमार 21 रन के रूप में एकमात्र विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही 148 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया विनर क्रिकेट क्लब के ओपनर बल्लेबाज अमृत कुमार चौबे 52 रन 50 गेंद सात चौके एक छक्का एवं कप्तान दिलीप कुमार 63 रन 45 गेंद नौ चौके 2 छक्के के साथ नाबाद रहे।

भारतीय स्पोर्टस क्रिकेट अकादमी की ओर से एकमात्र विकेट सूरज प्रसाद को प्राप्त हुआ सूरज प्रसाद ने 7 ओवरों में 43 रन देकर एक विकेट पाया।विनर के हिमांशु को उनके शानदार गेंदबाजी (3 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट के सह-संयोजक संजय श्रीवास्तव ने प्रदान किया।कल का मैच हिरोज क्रिकेट क्लब और कंबाइंड क्रिकेट क्लब के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here