15 साल और 2015 वनडे मैच के बाद इस खिलाड़ी की तपस्या हुई पूरी। देखे

0

Khelbihar.com

लंदन।। दिनेश कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा है। सितंबर 2004 में वनडे डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक 15 साल से टीम इंडिया में आते जाते रहे हैं। हालांकि अधिकांश समय उन्हें टीम में शामिल होने के बाद भी बेंच में बैठकर गुजारना पड़ा है। जब भी उन्हें टीम में मौका मिला तो एमएस धोनी के बैकअप के रूप में। इस वजह से कार्तिक अंतिम एकादश में जगह बनाने का मौका नहीं मिला।

साल 2007 में वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित विश्व कप के लिए कार्तिक को टीम इंडिया में शामिल किया गया था। यहां भी उनकी भूमिका रिजर्व विकेटकीपर की थी। इसके बाद धोनी समय के साथ टीम में और मजबूत होते गए। ऐसे में कार्तिक को 2011 में भारत और 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में आयोजित वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।

लेकिन 2019 के विश्व कप से पहले भारतीय टीम के सामने नंबर चार पर बल्लेबाजी की समस्या लगातार बनी रही और ऐसे में कार्तिक को धोनी के बैकअप के साथ-साथ नंबर चार के विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here