पटना 25 फरवरी: पटना फुटबॉल संघ न केवल खिलाड़ियों व फुटबॉल से जुड़े लोगों को मैच की सुविधा उपलब्ध कराता है बल्कि वह उनकी हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित भी करती है। इसी कड़ी में नेशनल रेफरी की परीक्षा को पास करने वाले पटना के दो रेफरी को सम्मानित किया गया है। ये बातें पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन समीर कुमार महासेठ ने अपने रेफरियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कही।

पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को राजधानी के आम्रपाली वैक्वेंट हॉल (स्काडा बिजनेस सेंटर), सोन भवन,आर ब्लॉक चौराहा में आयोजित इस सम्मान समारोह में नेशनल रेफरी की परीक्षा पास करने वाले दो निर्णायकों शशि कुमार सुमरन और अरुण हासंदा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, पटना फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एलपी वर्मा, उपाध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद, श्याम बाबू यादव, विजय कुमार सिन्हा, श्याम बाबू राय, अलाउद्दीन अंसारी, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, सदस्य सुनील कुमार, रमेश कुमार शर्मा, सूर्यकांत, बिहार रेफरी बोर्ड के सदस्य प्रवीण शंकर, नौशादुल हसन,पटना के रेफरी फजले अली, अरविंद कुमार, कैलाश प्रसाद, सुनील कुमार सिन्हा, विनोद प्रसाद, मिथिलेश कुमार, अमरजीत कुमार, शुभम कुमार शर्मा को भी संघ के द्वारा सम्मानित किया गया।

सबों का स्वागत पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने किया। मंच का संचालन अभिषेक कुमार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here