सारण 25 फरवरी:  कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना एवं जिला प्रशासन सारण द्वारा राज्य स्तरीय विधालय खेल प्रतियोगिता 2021-22आयोजन में सहभागिता हेतु बैडमिंटन U-14,U-17,U-19 बालिका एवं क्रिकेट U-14 बालक की टीम आज रवाना हुई।

WhatsApp-Image-2022-02-25-at-8.18.49-PM-300x161 सारण जिला स्कूल अंडर-14 क्रिकेट सहित बैडमिंटन टीम U-14,U-17,U-19 रवाना

बैडमिंटन टीम के प्रभारी मनोज कुमार सिंह,प्रिंस कुमार एवं सीमा देवी एवंU-14 बालक के क्रिकेट टीम प्रभारी के रूप में सुनिल कुमार होगें। क्रिकेट का मैच सहरसा में दि.26-2-22को होना सुनिश्चित है इस अवसर पर सुनिल कुमार सिंह,चंदन शर्मा उपस्थित थे इस आशय की जानकारी जिला खेल कार्यालय के सतीश चन्द्र,लिपिक द्वारा दी गई।

त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा के दो खिलाड़ियों का चयन 

त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी के दो खिलाड़ियों का चयन जिला अंडर-14 क्रिकेट टीम में हुआ। चयनित खिलाड़ियों को त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी के कोच रोहित यादव ने बधाई एवं आगे मैचों के लिए शुभकामनएं दी है। आपको बता दे की अंडर-14 पुरुष वर्ग के टूर्नामेंट में सारण का मुकाबला कल मुज़फ़्फ़रपुर से खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here