रोहतास 27 फरवरी: रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में भव्य आयोजन 18वां सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने फीता काटकर किया ।

उद्घाटन मैच ग्रुप बी का ऐ बी क्रिकेट एकेडमी वर्सेस यंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया टॉस ए बी क्रिकेट क्लब ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी यंस क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवर के मैच में 21 ओवर में 88 रन मृत्युंजय यादव ने 19 रन प्रिंस कुमार 13 रन अपने सभी विकेट खोकर बनाया रौशन कुमार 4 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट और अंकित राज 5 ओवर ने 13 रन देकर दो विकेट लिऐ ।

जीत दर्ज करने उतरी ए बी क्रिकेट एकेडमी ने 12ओवरों में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया राहुल कुमार 29 रन समरजीत 17 रन अंकित कुमार 17 रन बनाये मृत्युंजय चंदन प्रशांत ने एक-एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच एबी क्रिकेट एकेडमी केअंकित राज।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके एवं नन्हे बच्चों के स्वागत गान के द्वारा शुरू किया गया मुख्य अतिथि के रुप में आए बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह को रोटेरियन अशोक कुमार एवं डॉक्टर अमित कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

वहां मौजूद कमेटी के मेंबरों को मुख्य अतिथि अपने हाथों से टोकन ऑफ लव देकर हौंसला बढ़ाया वहां मौजूद गणमान्य लोग टीम मैनेजर वैभव कुमार, मंत्री शैलेश कुमार, टीम एसोसिएशन बनारसी दादा, एवं मेंबर मंटू यादव, पिंकू सिंह, ऋषि कुमार, रोहन मिश्रा, आजाद खान, सुशील कुमार, आदि मौजूद थे अंपायर की भूमिका में सतीश कुमार उज्जवल कुमार स्कोरर अतुल कुमार एवं सर्वश्रेष्ठ एंकर की भूमिका में छोटान जी का बहुत बड़ा योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here