पटना 27 फरवरी: कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चों के बीच बेल्ट ग्रेडिंग के बाद सर्टिफिकेट वितरण किया गया ।कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चों के के द्वारा पिछली बार बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट हुआ था जिसमें कई बच्चों ने हिस्सा लिया पर उसमें से 25 बच्चे ही सफल हो पाए।

जिसमें श्रीशांश भारती ब्राउन बेल्ट अदनान साउथ ब्राउन बेल्ट कविता ब्लू बेल्ट करीना कुमारी ब्लू बेल्ट प्रियंका थापा ब्लू बेल्ट शांभवी रंजन ग्रीन बेल्ट स्नेहा कश्यप ऑरेंज बेल्ट लेनिन राज ऑरेंज बेल्ट आदित्य रंजन येलो बेल्ट अनीता सिन्हा येलो बेल्ट माही कुमारी येलो बेल्ट मानसी कुमारी येलो बेल्ट रिया कुमारी को येलो बेल्ट दिया गया।

आज पटना के हाई कोर्ट स्थित कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार नेउरी बच्चों के बीच सर्टिफिकेट भी वितरण किया आपको बता दें कि आने वाले दिनों में कोलकाता में होने वाली इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट में कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चे जाने की तैयारी कर रहे हैं और इस बीच बच्चों का अभ्यास और उनका उत्साह देखकर साफ लगता है कि इस बार इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट में कराटे ऑफ बिहार के बच्चे अपना जलवा जरूर दिखायेगे और अपने संस्था के साथ-साथ पूरे बिहार का नाम रोशन करेंगे ।

बेल्ट ग्रेडिंग संघ के संघ के सचिव भोला कुमार थापा और डोजो इंस्ट्रक्टर मनोज कुमार, मुकेश कुमार, कृष्णा बहादुर, अमित रंजन, विशाल कुमार, अनिकेत राज, निकिता सिन्हा, अमन पुष्प राज, विश्वजीत कुमार के अन्तर्ग किया गया।यह अयोजन इलेक्ट्रिक वर्क डिविजन हाई कोट के नजदीक पटना मे संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here