गया 28 फरवरी: गया जिले के खिलाड़ियो के लिए डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी के साथ जुड़ी संस्था जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल क्रिकेट एकेडमी का नया सौगात।

आज गया में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल क्रिकेट एकेडमी का विधिवत उद्धघाटन किया गया।यह एकेडमी डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी से जुड़ी है।

यह एकेडमी विश्वजीत मुखर्जी के गाइडेंस के अंदर काम करेगी।इसके एडवाजरी कमिटी में मो.माजूराल इस्लाम(पूर्व टेस्ट और वनडे क्रिकेटर बांग्लादेश), तातेंदा टैबू (पूर्व टेस्ट ,वनडे क्रिकेटर ज़िम्बाब्वे),टेक्निकल निर्देशक बिश्वजीत मुखर्जी के देख रेख में काम करेगी।।

इस एकेडमी में 6 से 23 साल तक के खिलाड़ी अपना नामांकन करा सकते है।इसमे फुटेन्स प्रोग्राम, क्वालिफाइड कोच,बोलिंग मशीन,एस्ट्रो और टर्फ विकेट, वीडियो एनालिटिक्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here