पटना 02 मार्च: पटना जिला विद्यालय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट अंडर 17 पटना दल गया में होने वाली प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई,पटना ज़िला दल की घोषणा जिला खेल पदाधिकारी, श्री संजय कुमार ने की और जीत की शुभकामना दी ।

इस मौक़े पर विनय कुमार, चयनकर्ता रूपक कुमार मौजूद थे।पटना ज़िला अपना पहला मैच मुज़फ्फरपुर के ख़िलाफ़ कल तीन मार्च को खेलेगी।

अंडर 17 बालक वर्ग-

  • राहुल रत्न कप्तान,
  • हर्ष राज विकेटकिपर,
  • सिदार्थ राय उपकप्तान,
  • मो० तौफिक अंसारी,
  • देवांश अश्वल,
  • राजवीर शुक्ला,
  • मो0 याकुब,
  • आदित्य प्रकाश,
  • हर्षवीर सिंह गढ़वाल,
  • उज्जवल कुमार,
  • मो0 उस्मान आलम,
  • रवि कुमार सिंह,
  • आदित्य शिवम,
  • अनुराग कुशल,
  • हर्ष वर्मा,
  • राजकिशोर कुमार,
  • प्रशिक्षक– पंकज मिश्रा, दल प्रभारी- सुधीर कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here