उन्नाव 05 मार्च:  उन्नाव जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अंडर-19 प्री जनपदीय क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए तीसरे मैच में डीसीए येलो नेआयुष के नाबाद शतक की सहायता से डीसीए ब्लू को 7 विकेट से पराजित कर दिया।

डीसीए येलो के कप्तान ने टॉस जीतकर प्रथम फील्डिंग करने का निर्णय लिया डीसीए ब्लू ने 30 ओवरों के सीमित मैच में प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन अर्जित किए जिसमें अनुराग ने 6 बाउंड्री से 41 रन , यश 5 चौकों सहित 23 रन , भानु 16 रन , सुरेंद्र 15 रन व सक्षम ने 12 रन बनाए तथा डीसीए यलो की ओर से बोलिंग करते हुए अभिनव 3 विकेट , राजीव व अनुमोल ने 2-2 विकेट तथा आर्यन, नीरज , ऋषभ ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

डीसीए यलो को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य मिला जिसको आसानी से 20.2 ओवर में 3 विकेट खोकर विजयश्री प्राप्त कर ली जिसमें आयुष ने 65 बॉल खेलते हुए 3 छक्कों और 15 चौकों की सहायता से 104 रन नाबाद , विनय 21 रन व हर्षित 18 रन नाबाद बनाए।

डीसीए ब्लू की ओर से बोलिंग करते हुए विवेक ने 2 विकेट प्राप्त किया मैच में अंपायरिंग राजेश चौधरी व शिशिर बाजपेई तथा स्कोरिंग आकाश सविता द्वारा की गई अगला मैच सोमवार को होगा।  मैच में मुख्य रूप से पीके मिश्रा , राजेंद्र नाथ , अभिनव त्रिपाठी राकेश अस्थाना , विनोद शुक्ल मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here