गया 05 मार्च:  हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-17 क्रिकेट का सातवां मैच समस्तीपुर बनाम मुंगेर के बीच खेला गया मुंगेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 बार 5 गेंद में सभी विकेट खोकर मात्र 62 रन ही बना।

gaya-300x169 राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर-17 क्रिकेट में समस्तीपुर,सीवान,बेगूसराय और रोहतास विजयी

पाई मुंगेर के तरफ से सर्वाधिक स्कोर अमन 15 रन एवं सत्यम 9 रन का योगदान दिया समस्तीपुर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुधांशु 3 ओवर 9 रन 3 विकेट एवं जयंत 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी समस्तीपुर की टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली मुंगेर के तरफ से बॉलिंग करते हुए दिलशाद 1 ओवर 7 रन देकर एक विकेट लिए।

आठवां मैच नालंदा बनाम सिवान के बीच खेला गया जिसमें नालंदा की टीम ने टॉस जीतकर 15 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बना पाई नालंदा के तरफ से सर्वाधिक स्कोर तारक नाथ 24 रन एवं आकाशदीप 14 रन का योगदान दिया सिवान के तरफ से बॉलिंग करते हुए रितिक 3 ओवर 7 रन देकर दो विकेट एवं अमित 3 ओवर 15 रन 2 विकेट एवं यस 3 ओवर 8 रन देकर दो विकेट लिए

जवाब में खेलने उतरी सिवान की टीम ने 7 ओवर एक गेंद में 1 विकेट खोकर 66 रन बनाकर जीत हासिल कर ली सिवान के तरफ से सर्वाधिक स्कोर अमरेश कुमार 38 रन विशाल 17 रन का योगदान दिया एवं नालंदा के तरफ से बॉलिंग करते हुए अंकित कुमार 2 ओवर 17 रन देकर एक विकेट लिए आज के अंपायर राजीव मिश्रा एवं सनी बर्मा रहे इस मैच के गणमान्य लोग संजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू यादव मास्टर फुलसकर सिलेक्टर दीपक जी बेगूसराय सिलेक्टर सुभाष शर्मा नवीन कुमार राजेश कुमार ए डी रवि गोलूएवं स्कोरर शुभम कुमार यह सभी मौजूद थे

राज्य स्तरीय गया कॉलेज खेल परिसर लिखे जा रहे हैं क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मुकाबला बेगूसराय और अररिया के बीच खेला गया इस ने टॉस जीतकर बेगूसराय पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 15 ओवर में 134 रन का स्कोर खड़ा किया बेगूसराय के तरफ से पृथ्वीराज ने 86 नाबाद और युवराज ने नाबाद 39 रन बनाए।

जवाबी पारी खेलने उतरी अररिया के टीम 117 रन पर आउट हो गई गडरिया की ओर से देवांशु और कुश कुमार दोनों ने 21 ,21 रन बनाए बेगूसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए पृथ्वीराज ने 3 विकेट लिया और इस तरह बेगूसराय की टीम 17 रनों से विजयी रही

आज का दूसरा मुकाबला राज्य स्तरीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में रोहतास और सीतामढ़ी के बीच खेला गया रोहतास ने टॉस जीतकर किसी करने का निर्णय लिया सीतामढ़ी की पूरी टीम 86 रनों पर आउट हो गई जिसके जवाब में रोहतास की टीम ने 12.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर जरूरी रन बना लिए और मैच को 9 विकेट से जीत लिया रोहतास के तरफ से राजीव सिंह ने 48 रन नाबाद रन बनाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here