उन्नाव 07 मार्च: डी० सी० ए० उन्नाव द्वारा आयोजित पंडित दीन दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही U-19 प्री जनपदीय क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए गए अंतिम क्रिकेट लीग मैच में डी० सी० ए० रेड ने डी० सी० ए० ग्रीन को 4 विकेट से पराजित कर दिया।

मैच के पूर्व डी० सी० ए० ग्रीन के कप्तान नितिन शर्मा ने टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी का निर्णय लिया।डी० सी० ए० ग्रीन ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन बनाए जिसमें श्लोक शर्मा 9 चौकों की सहायता से 57 रन व अमन सोनी ने 19 रन बनाए।इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर खड़ा कर न सका।डी० सी० ए० रेड की ओर से बॉलिंग करते हुए कृष्णा सोनी ने 4 विकेट, आयुष द्विवेदी व आरुष गुप्ता ने 2-2 विकेट तथा अनुमोल ने 1 विकेट प्राप्त किया।

डी० सी० ए० रेड ने जीतने के लिए 127 रनों का लक्ष्य 24.5 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। जिसमे सौरभ कुमार 4 चौकों की सहायता से 45 रन, आदित्य शुक्ला 30 रन , निर्भय 13रन नाबाद व मो० अरशद खान 10रन नाबाद का सहयोग रहा।डी० सी० ए० ग्रीन की ओर से सुरेंद्र 3 विकेट , अमन सोनी 2 विकेट व दीप तिवारी ने 1 विकेट हासिल किया।

आज के मैच में अंपायरिंग राजेश चौधरी व शिशिर बाजपाई तथा स्कोरिंग आर० के० वर्मा ने की।मैच के दौरान डी० सी० ए० की तरफ से पी० के० मिश्रा, राजेन्द्र नाथ , अभिनव त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।डी० सी० ए० महामंत्री पी० के० मिश्रा ने बताया कि U-19 राजनीन्द्र दीक्षित जनपदीय क्रिकेट लीग का प्रथम मैच काल दिनाँक 08 मार्च 2022 प्रातः 08:30 बजे से खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here