लखीसराय 08 मार्च: लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग के तिथियों एवं मैच शेडूएल की घोषणा कर दी गई है जिसकी जानकारी लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री जय शंकर सिंह ने दी।

उन्होने बताया कि लीग के लिए सभी टीमों को दो पुल मे बाँटा गया है तथा मैचों का आयोजन एक साथ दो मैदानो(केआरके और गांधी मैदान) पर किया जायेगा। जिला क्रिकेट लीग उद्धघाटन 10 मार्च से होने जा रहा है। उन्होंने जिला क्रिकेट लीग में भाग ले रहे सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

मैच शेडूएल इस प्रकार से है:

WhatsApp-Image-2022-03-08-at-4.05.41-PM-276x300 लखीसराय जिला क्रिकेट लीग का आगाज़ 10 मार्च से,मैच शेडूएल जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here