गया 11 मार्च: हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 17 क्रिकेट का फाइनल मैच आज गया बनाम सिवान के बीच खेला गया ।IMG-20220311-WA0035-300x158 गया को हराकर सीवान बना राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-17 क्रिकेट चैंपियन

जिसमें गया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाएं गया के तरफ से सर्वाधिक स्कोर गया के कप्तान युवराज सिंह 30 रन हर्ष उत्कर्ष 23 रन एवं आयुष 18 रनों का योगदान दिया सिवान के तरफ से बॉलिंग करते हुए निलेश 4 ओवर 16 रन देकर तीन विकेट एवं आयुष 4 ओवर 23 रन देकर तीन विकेट लिए।

IMG-20220311-WA0036-300x161 गया को हराकर सीवान बना राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-17 क्रिकेट चैंपियन
Runner Team Gaya

जवाब में खेलने उतरी दूसरी इनिंग सिवान की टीम ने 18 ओवर 4 गेंद में 5 विकेट खोकर 127 रन बना लिए सिवान के तरफ से सर्वाधिक स्कोर शिवमणि 51 रन शोभित 21 रन का योगदान दिया ।गया के तरफ से बॉलिंग करते हुए आर्यन रंजन 4 ओवर 20 रन एक मैडन देकर एक विकेट एवं ऋषि राज दो बार 22 रन देकर एक विकेट लिए ।

इस प्रकार सिवान की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीत लिया इस मैच के अंपायर सनी वर्मा एवं जितेंद्र रहे । इस फाइनल में आए माननीय लोग डीएसओ समीम अंसारी गया ओम प्रकाश डीएसओ सिवान संजय सिंह उर्फ चुन्नू यादव मास्टर पुलस्कार सुनील कुमार मुन्ना सिंह दीपक कुमार सिलेक्टर बेगूसराय वेद प्रकाश एंपायर राजेश कुमार ए डी एवं स्कोरर शुभम कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here