पटना 11 मार्च: सिद्धांत विजय (65 रन) और तुषार कांत (43 रन) और कप्तान सुनील कुमार सिंह (34 रन देकर तीन विकेट) के शानदार खेल की बदौलत बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग लिमिटेड ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में राजवंशीनगर सीसी पर पांच रन की शानदार जीत दर्ज की।  राजवंशीनगर सीसी की ओर से श्लोक ने 67 रन और अतुल ने 43 रन की शानदार पारी खेली पर अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग लिमिटेड के कप्तान सुनील कुमार सिंह ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 37.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन बनाये। सिद्धांत विजय ने 73 गेंदों में सात चौकों व 1 छक्का की मदद से 73 और तुषार कांत ने 32 गेंद में चार चौका व 2 छक्का की मदद से 43 रन बनाये।राजवंशीनगर सीसी की ओर से श्लोक कुमार ने 31 रन देकर 4 विकेट चटकाये।

जवाब में राजवंशीनगर सीसी की टीम 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 194 रन बनाये। श्लोक कुमार ने 52 गेंदों में 5 चौका व 3 छक्का की मदद से 67 और अतुल ने 62 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 43 रन बनाये। सुनील कुमार सिंह ने 34 रन देकर 3 विकेट चटकाये।बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग लिमिटेड के सुनील कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनोज कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग लिमिटेड : 37.5ओवर में 199 रन पर ऑल आउट सिद्धांत विजय 65 रन, रिषभ राकेश 14 रन, यशस्वी शुक्ला 21 रन, तुषार कांत 43 रन, राहुल रत्न 2/24, आलोक पटेल 1/32, श्लोक 4/31,पंकज मिश्रा 1/30,कृष्णा मणि 1/37
राजवंशीनगर सीसी : 38.3 ओवर में 194 रन पर ऑल आउट आर्यन राय 24 रन, फ्लावर तिवारी 14 रन, श्लोक 67 रन, अतुल 43 रन, रिषभ राकेश 2/31, सिद्धांत 2/53,ओम प्रकाश 1/34, सुनील कुमार सिंह 3/34

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here