जहानाबाद जिला बी-डिविजन लीग में चैलेंजर क्रिकेट क्लब 54 रनों से जीती।।

0

Khelbihar.com

जहानाबाद।।मखदुमपुर के गाँधी मैदान में चल रहे जिलास्तरीय बी डिवीज़न क्रिकेट लीग के दौरान चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने आर्यभट्ट की टीम को 54 रनों से हरा दिया।सुबह टॉस चैलेंजर की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए,जिसमे हर्ष सिंह ने 77 जबकि रुद्रा ने 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।गेंदबाजी में आर्यभट्ट की टीम की ओर से रौशन ने 1 विकेट लिए जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा।

निर्धारित 30 ओवरों में 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यभट्ट की पूरी टीम 23.2 ओवर में 140 पर ही सिमट गई और 54 रनों से मैच को गंवा बैठी।आर्यभट्ट की टीम की ओर से बल्लेबाजी में जावेद ने 29 रौशन ने 21 रौशन राजपूत ने 20 सिद्धार्थ ने 17 जबकि राहुल ने 14 रनों का योगदान दिया।

IMG-20190705-WA0044-1024x768 जहानाबाद जिला बी-डिविजन लीग में चैलेंजर क्रिकेट क्लब 54 रनों से जीती।।

चैलेंजर टीम की ओर से गेंदबाजी में हर्ष सिंह ने 2 जबकि कुंदन,विकास,नितेश,साकेत,एवं हिमांशु कुमार ने एक-एक विकेट चटकाए।मैच में शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए चैलेंजर टीम के हर्ष सिंह को लीग के कन्वेनर डीके पाल ने मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here