खगड़िया 17 मार्च: जिला क्रिकेट संघ द्वारा खगड़िया जिला क्रिकेट लीग आयोजित मानसी नगर पंचायत के रिटायर्ड रेलवे बांध खेल मैदान में आयोजित लीग मैच का दसवां मैच छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी बनाम सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब खगड़िया के बीच खेला गया। छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 14.6 ओवर में सभी विकेट खोकर 66 रन ही बना सकी मनीष 15 रन और अमन चंद्रपुरा ने 17 रन बनाया।

सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के कार्तिकेष ने लीग का पहला हैट्रिक विकेट लेके विपक्षी टीम को धराशाही कर दिया 4 विकेट
रवीश,रूपेश ने 2 2 विकेट लिए ।जवाब में उतरी सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब मानसी ने बिना कोई विकेट खोए । रोहित ने 30रन ,कार्तिकेश ने 24 रन नाबाद पारी खेली ।सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट से इस मैच को जीत ली।
आज के निर्णायक की भूमिका में संदीप कुमार राज और शिशुपाल थे और स्कोरर मृत्युंजय मंडल ।सीएससीसी के सचिव सत्यम विरानी मौजूद थे ।

आज का दूसरा मुकाबला और खगड़िया लीग का ग्यारवा मैचछत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी बनाम सेंगर क्रिकेट क्लब खगड़िया ।छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया सेंगर क्रिकेट क्लब ने 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाया प्रिंस ने 36 और नीतीश ने 17 रन ।छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी के गेंदबाज खुद कप्तान नागेंद्र ने 3 विकेट झटके और मोहम्मद चांद ने 2 विकेट लिया।

छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी ने सभी विकेट खोकर सिर्फ 72 रन पे ऑल आउट हो गई । और इस मैच को 12 रन से हर गई अमन चंद्रपुरा ने ही सिर्फ 37रन बनाया । सेंगर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज नीतीश ने 4 विकेट लिए,अमरजीत,आदित्य ने 3 3 विकेट लिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here