अररिया : अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा हेमन ट्रॉफी में भाग लेने वाली अररिया जिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई हैं टीम का कप्तान रविशंकर दास को बनाया गया है वहीं उपकप्तान संजू कुमार सिंह होंगे।

सीमांचल जोन का भेनयू पूर्णिया को दी गई है यहां आयोजित होने वाले हेमन ट्रॉफी के मैच सीमांचल जोन की पांच टीमों का मुकाबला होगा अररिया को यहां अपने चार मैच मधेपुरा, कटिहार किशनगंज पूर्णिया से खेलना है।

टीम इस प्रकार है :-

रविशंकर दास कप्तान, संजू कुमार सिंह उप कप्तान, जयलाल मूर्मू, जैद अहमद, निसार अहमद, सम्राट राय, मोहम्मद अशफाक, आदित्य राज, उत्तम कुमार, गौरव झा, उज्जवल कुमार, ऋतुराज कुमार सिंह, अभिनव कुमार सिंह, कुमार सात्विक, राजा बाबू, अभिषेक कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार राजा, सुरक्षित खिलाड़ी सरवन कुमार, शिवम कुमार झा, विक्की कुमार, साहिल अंसारी, यशवर्धन दास ।

टीम मैनेजर अशोक मिश्रा को बनाया गया है जिला क्रिकेट टीम के रवानगी के समय में अररिया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष परवेज आलम, सत्येन् शरण सचिव ओम प्रकाश जयसवाल संयुक्त सचिव अनामी शंकर कोषा अध्यक्ष अमित सेनगुप्ता गोपाल झा तनवीर आलम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here