• संत पाल इंटरनेशनल स्कूल ने  जीसस एण्ड मेरी एकेडमी कोे पराजित कर सेमी फाइनल में
  • एच आर डी टी स्कूल ने एस डी भी स्कूल को 11 रनों से हराया
  • संत पाल इंटरनेशनल स्कूल के आदर्श कुमार व एच आर डी टी स्कूल के विशेष राज बने मैन बने  मैन आफ द मैच

पटना: संत पाल इंटरनेशनल स्कूल ने  जीसस एण्ड मेरी एकेडमी कोे 7 विकेट से कर पराजित कर उर्जा स्टेडियम पटना के टर्फ विकेट पर चल रही  राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 36वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश किया । प्रतियागिता के दूसरे मैच में एच आर डी टी स्कूल ने एस डी भी स्कूल को 11 रनों से हराया

संत पाल इंटरनेशनल स्कूल के आदर्श कुमार जिन्होने 37 रन और 2 विकेट लिए को श्री अंजनी कुमार और नरेश कुमार ने व एच आर डी टी स्कूल के विशेष राज जिन्होंने 31 रन और 4 विकेट लिए को श्री विजय कुमार नारायण चुन्नू ने  मैन आफ द मैच अवार्ड से नबाजा।

प्रतियोगिता का दोनों सेमी फाइनल मैच कल खेले जाएगें।
संझिप्त स्कोर-एच आर डी टी पब्लिक स्कूल 166/6, 25 ओवर, ए एस गौरव 2 छक्का 7 चौक की मदद से 70  विशेष राज 5 चौके  की मदद से 31 ,प्रवीण 4 चौके की मदद से 28, आकाश भारती 11, कुमार शान 39/3, कुमार शुभम 35/3, एस डी भी स्कूल 155/10, अभिशेख कुमार 76,1 छक्का 11 चौका  प्रवजीत 34,3 चौका  पंकज 10, विशेष राज 26/4, समीर कुमार 29/3, जशमीन अख्तर 29/2

दूसरे मैच का संझिप्त स्कोर- जीसस एण्ड मेरी एकेडमी 140/8, 25ओवर में हिमांशु सिंह 1 छक्का 4 चौके की मदद से 39,  मोहम्द सुल्तान 24, प्रवीर राज 14, अभिशेख कुमार 13, पंकज साह 10, पंकज 24/2, आदर्श 27/2, संत पाल इंटरनेशनल स्कूल 142/3, 17.1ओवर, आदित्य प्रकाश 38, हिमांशु सागर 38, आदर्श 37, अभिशेख 21/1, आदित्य कुमार 30/1, प्रवीर राज 42/1

कल का सेमी फाइनल मैच- 7.30 बजे, शेमफोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल बनाम संत पाल इंटरनेशनल स्कूल 11.30 बजे  कैमब्रीज पव्लिक स्कूल बनाम रेड कारपेट हाई स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here