• बिहार के सात खिलाड़ी एनसीए कैंप के लिए चयनित ।

पटना। बीसीसीआई की अंगीभूत इकाई नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में आयोजित होने वाली नॉर्थ ईस्ट एंड प्लेट प्लेयर्स कैंप 2022 के लिए बिहार से सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा बीसीए को प्राप्त पत्र के अनुसार बीसीसीआई के द्वारा गठित अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति द्वारा बिहार के सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें वर्तमान में खेले गए रणजी ट्रॉफी के पदार्पण मैच में 341 रन का पारी खेलकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले खिलाड़ी सकीबुल गनी, नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले बाबुल कुमार, विपिन सौरव, लखन राजा, मलय राज, सचिन कुमार सिंह और अभिजीत शामिल हैं।

इन सभी खिलाड़ियों को नेशनल क्रिकेट एकेडमी द्वारा 18 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित होने वाली नार्थ ईस्ट एंड प्लेट प्लेयर्स कैंप 2022 में शामिल होने के लिए 17 अप्रैल 2022 तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है।जो एनसीए मुख्य कोच व भारत के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में क्रिकेट की बारीकियों को सीखेंगे तथा स्टैंडिंग लॉन्ग जंप, 10 व 20 मीटर स्प्रिंट के साथ साथ यो- यो टेस्ट से भी गुजरेंगे।

जिससे बिहार के इन होनहार खिलाड़ियों के खेल में और निखार संभव हो पाएगा।बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, बीसीए क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, आईसीए मेंबर अमीरकर दयाल, एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के चेयरमैन आनंद कुमार, सीईओ मनीष राज, जीएम लॉजिस्टिक धर्मवीर पटवर्धन सहित अन्य जिला संघों के पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनंत शुभकामनाएं और बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here