Close up of legs and feet of football player in blue socks and shoes running and dribbling with the ball. Soccer player running after the ball. Sports venue in the background

पटना: पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा देवी पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में पाटलिपुत्र वाईएफसी ने इलेवन ब्रदर्स को 2-1 से पराजित किया।

वहीं एक अन्य मैच जो मीठापुर एफसी बनाम यूथ एफसी के बीच खेला गया जिसमें अंक बंटा।राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में चल रही इस लीग में मंगलवार को पहला मैच मीठापुर एफसी और यूथ एफसी के बीच खेला गया।

इस मैच में गोल तो नहीं हुए पर पीला कार्ड जरूर दिखाया गया। मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ जबकि यूथ एफसी के गोलू कुमार और गौतम कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
दूसरा मैच पाटलिपुत्र वाईएफसी और इलेवन ब्रदर्स एफसी के बीच खेला गया जिसमें पाटलिपुत्र वाईएफसी 2-1 से विजयी हुआ।

पाटलिपुत्र वाईएफसी की ओर से कैफ आलम ने 12वें और 58वें मिनट में गोल दागा। इलेवन ब्रदर्स एफसी की ओर से राजेश कुमार ने 66वें मिनट में गोल दागा।कल का मैच अपोलो एफसी बनाम प्रीमियर एसएफए. सिंह इलेवन एफसी बनाम मुसल्लहपुर एससी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here